Book by Shankar
Sankar, (born Mani Shankar Mukherjee, and generally known in English-language literature as Sankar) is a writer in the Bengali language and the Sheriff of Kolkata.
Vitt Vasna (वित्त वासना) अर्थात लक्ष्मी की उपासना।
यह कहानी कलकत्ते के क्लर्क बनबिहारी चकृवर्ती की है, जो वर्षों के संघर्ष के बाद पृतिष्ठित व्यवसायी बनें।
जो शख्स सबेरे देर तक बिस्तर पर पड़ा सोता था , वहीं श्रेष्ठ निर्यातक के रूप में दिल्ली की बिजनेस कान्फरेन्स में पुरस्कृत हुआ।
इस कहानी में और भी एक बात समझनी पड़ती है, वह है मानव की आदिम पृवृत्ती।
लेखक ने कहानी के अंत को रोचक तरीके से पाठकों के सामने किया है।