शोले फिल्म अपने आप में परिपूर्ण फिल्म है, इसके 3D वर्जन नें इसकी आत्मा को ही मार दिया है, खासकर music से छेड़छाड़ करने के बाद तो इस फिल्म की पहचान ही खत्म हो गई, जिसने भी ओरिजिनल शोले देखी है उनके लिये ये 3D वर्जन हास्यास्पद ही लगी होगी, नई पीढ़ी जब वास्तविक फिल्म देखकर इस 3D film को देखेगी तो अंतर स्पष्ट हो जाएगा...!!
एक शब्द में कहूँ तो ये नया वर्जन मात्र "खिलवाड़" हैं और कुछ नहीं!!