तारक मेहता का उल्टा चश्मा निःसन्देह एक अच्छा, पारिवारिक , पसंदीदा सीरियल है ।लेकिन जिस तरह से सिक्ख को बेवकूफ बना कर पेश किया जाता है यह हमे बर्दाश्त नहीं है ।विशेषकर रोशन सिंह सोढ़ी के बेटे गोगी को एक बेवकूफ किरदार के रूप में दिखाया जाता है। प्रथम तो इस उम्र के एक सरदार के न केवल अच्छी दाढ़ी मूछ आ जाती है अपितु व पगड़ी भी पहनना शुरू कर देता है। हम निर्माता से कहना चाहते हैं वह इस तरह के नासमझ किरदार को बंद किया जाए इससे हमारे बच्चों व समाज को एक गलत संदेश जाता है जो हमें कदापि बर्दाश्त नहीं है।