यह कोई साधारण शो नहीं है इस शो को देखते देखते ऐसा लगने लगा है कि आज तक टीवी पर कुछ देखा ही नहीं है सचमुच अदभुत है । पता नहीं कि पृथ्वी वल्लभ का किरदार काल्पनिक है या वास्तविकता में कोई ऐतिहासिक किरदार जो भी हो यह है अप्रतिम इस शो से मैंने बहुत कुछ सीखा है ओर जो पृथ्वी वल्लभ का किरदार निभा रहे है वी सच मूच में पृथ्वी जैसी वास्तविकता रखते है वे सही मायने में एक नेक व्यक्ति है अन्यथा पृथ्वी वल्लभ का किरदार हर किसी के बस की बात नहीं यदि हो सके तो एक बार पृथ्वी वल्लभ के किरदार को निभा रहे शर्मा जी से मिलने का मौका मिले तो उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देने चाहूंगा । यदि आप ना होते तो हमे पृथ्वी वल्लभ को इतने करीब से जानने का मौका अभी नहीं मिल पाता में पृथ्वी वल्लभ का सम्पूर्ण इतिहास जानना चाहता हूं कृपया कर यदि कोई पुस्तक हो तो भी अवगत करावे ओर इसी प्रकार इस कार्यक्रम को निरंतर आगे बढ़ाते जाए ।