Reviews and other content aren't verified by Google
हमारी सनातन संस्कृति को बचाने का एक मात्र तरीका है, हमारे वेद व पुराण की जानकारी को जन जन तक पहुंचा कर ही कर सकते है । इसके लिए सबसे सरलतम उपाय ये है कि इन पर बने अच्छे धारावाहिक अनिवार्य रूप से सर्वाधिक चलने वाले टी वी चेनलो पर दिखाया जाना चहिये ।