वाह ! ओम राउत जी, क्या मूवी बनाई है आपने (आदिपुरुष) ! इस मूवी की सबसे अच्छी बात थी की सभी बच्चो ने इसे बहुत इंट्रेस्ट से देखा ! और छोटी उम्र में जो चीज़ हम बच्चो को रामायण की कहानी सुना कर या किताब पढ़ा कर नहीं सीखा पाए वो इस मूवी के द्वारा अपने बच्चो को सीखा दी !
इस मूवी को देखने के बाद बच्चे जानते हैं की प्रभु श्री राम कौन थे ! कैसे उन्होंने कैसे सीता माता को बचाने के लिए रावण को मारा ! कैसे हनुमान जी ने लंका जलाई थी. ये सब शायद वो पुरानी रामायण देख कर इतनी जल्दी न सीख पाते !
उदारहण के तौर पे मेरा ३ साल का बेटा हैं जो इस मूवी को देखने के बाद रामायण के बारे में काफी कुछ जान गया हैं और अब वो हमें दिन भर राम जी की कहानी सुनाता हैं और राम जी तरह एक्टिंग भी करता हैं !
बात रही मूवी के डॉयलोग्स की तो ये लैंग्वेज तो हम आम ज़िन्दगी में हर दिन बोलते हैं ! जैसे:- "लंका लगा दी", "तेरे बाप का" ! अब तो कुछ साधू भी इस लैंग्वेज में कथा सुनाने लगे हैं !
श्री राम जी एक महान योद्धा भी थे ! इस बात को आपने समझाया हैं !