मेरे पास शब्द नहीं है बताने के लिए इस किताब में मेरे जीवन में कितना बदलाव किया है मैं अधिकतर नकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करती थी जिससे मुझे ही परेशानी होती थी पर इस किताब के जरिए रहस्य का सही उपयोग करके मैंने अपनी सोच को सकारात्मक बना लिया
अब मेरे जीवन में कोई भी घटना हो जाए में हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक रखती हूं
धन्यवाद रोंहदा बर्न