हमें ऐसा भारत बनाना है जहाँ सभी लोग स्वस्थ हों, शक्तिशाली हों, प्रबुद्ध हों, सुखी हों, सम्पन्न हों, न्यायप्रिय हों, जहाँ जातिवाद, असमानता, अन्धविश्वास, कुरीतियों, आडम्बर, अज्ञानता, भेदभाव न हो, जहां लोगों में एकता, बन्धुत्व, समानता, ईमानदारी और आपसी प्रेम हो....!! ~~moon light