यह मेरी पहली किताब जो मैंने इंग्लिश में पड़ी है
इससे पहले मैंने हाफ गर्लफ्रेंड पिक्चर देख ली थी मुझे यह नहीं पता था कि एक बुक की कहानी है पिक्चर को देख कर इमोशनल हो गई थी मुझे यह बुक बहुत पसंद है एक एक पैराग्राफ मुझे याद हो रहे हैं मैं चाहती हूं कि ऐसी कोई बुक और आए। मुझे इसकी कहानी बेहद अच्छी लगी। पर मैं चाहती हूं आप इंग्लिश बुक ओं को हिंदी में भी प्रोवाइड करायें मुझे उसे इंग्लिश में पढ़ने में तकलीफ हुई थी तो मैं चाहती अगर इसकी हिंदी अनुवाद भी मिल जाए बाजार में तो मैं उसे और अच्छे से पढ़ और समझ सकती हूं।