केसरी सत्य घटना के ऊपर आधारित फिल्म है हवलदार ईशवर सिंह की पराक्रम की वीर गाथा है जो सिर्फ 21 सैनिकों के साथ लेकर 10000 अफगानियों के साथ युद्ध करने के लिये निकल पड़ा ।
फ़िल्म का एक डायलॉग बहुत अच्छा लगा
जीत तो हम उसी समय गए जब युद्ध करने की ठानी थी।
रही बात मरने मारने की तो वो तो चलता रहेगा।
सचमुच बहुत प्रेरणादायक फ़िल्म है।
आप सभी दोस्तों भी अवश्य देखें।