ये बुक बहुत ही अच्छी किताब है, मेरे पौधों एवं नर्सरी के बिजनेस में बहुत ही फायदेमंद साबित हुईं है, चित्र बहुत ही सुंदर हैं, लेकिन ये किताब अब किसी शॉप में उपलब्ध नहीं है। और न ही किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म में। एसलिए निवेदन है की इसकी प्रतियां छापी जाय। Dr हरिकृष्ण पालीवाल जी ध्यान दे इस बात पर, और पाठकों को उपलब्ध कराएं।