बहुत बहुत बधाई ...!! टीम *बधाई हो* परिवार को ...
वाकई मुझे इस दौर में ऐसी मूवी देखने का सौभाग्य भी मिल सकता है ...ऐसा मैने कभी सोचा भी नही था ...मेरे अजीज मित्र मुकेश मीना का सहार्द आभार जिसकी जिद के बिना मैं ऐसे संदेश परक चलचित्र से वंचित रह जाता ...वास्तव मैं आज भारतवर्ष के मध्यमवर्गीय सोच की मलीनता और विमलता को आपकी टीम ने बेहतर ढंग से उजागर किया है ...एतदर्थ "बधाई हो" मूवी की परी टीम को एक बार फिर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य रूपी उन्मुक्त आकाश की आकांक्षा है।
।।जय भारत।।
सुखदेव प्रसाद गुर्जर "देव सरस"