कितने अफसोस, दुख और शर्म की बात है कि इस सीरीज को बनाने वाले निर्माता, निर्देशक यह खास ध्यान रखा है कि इंग्लिश ना समझने वाले इस को देखते वक्त अपना सारा ध्यान हिंदी में सब टाइटल पड़ने में रखें। आखिर आजकल के निर्माता निर्देशक हिंदी भाषा से इतनी नफरत क्यों करते है। हॉलीवुड में कोन सी फिल्म है जिसे ज्यादा तर संवाद हिंदी में होते है। अगर हिंदी भाषा से इतनी ही नफरत है हिंदुस्तान छोड़ कर अमरीका, अस्ट्रेलिया यां किसी दूसरे देश में जा कर यह सब बनाओ।