Best movie कल देर रात "द केरला स्टोरी" फिल्म देखी, सच बता रहा हूँ बहुत डिस्टर्ब करने वाली मूवी है।
घबराहट, टेंशन, बेचैनी, गुस्सा, रोना सब एक साथ होता है।
मानसिक पीड़ा की लाचारी में फिल्म देखी भी नहीं जा रही थी और पर्दे से आँखे हट भी नहीं रही थी।
फिल्म के अनेक डायलॉग और सीन दिमाग की नसें ब्लॉक करने वाले हैं।
जब इसका ट्रेलर देखा था तो लगा था कि सत्य घटना पर बनी सामान्य फिल्म होगी पर मैं गलत था। इतनी पॉवरफुल और दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली सत्य घटना पे आधारित मूवी जीवन में पहले कभी नहीं देखी। फिल्म देखकर घर आने के बाद ना ठीक से भोजन ही कर पाया और ना सो पाया।
फिल्म में एक डायलॉग है...
"तुम्हारा पिता एक काफिर है और काफिर होने का गुनाह तब तक माफ नहीं होता जब तक तुम उन पर थूकती नहीं हो"
और फिर वो बेटी जब अपने पिता के मुँह पर थूकती है तो उस पीड़ा को बयान नहीं किया जा सकता।
बस इतना ही कहूंगा कि हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए, कम से कम हिन्दुओं को तो अवश्य ही देखनी चाहिए।
फिल्म के सभी कलाकार, डायरेक्टर, निर्देशक और पूरी टीम का बहुत आभार 🙏