इस दुर्घटना का में परोक्ष रूप से साक्षी रहा हूँ और वो भयानक मंजर आज भी भूल नहीं सका। इस सीरीज ने जहां वो मर्म दोबारा ताज़ा कर दिये वहीं पर उस वक्त की भयानक त्रासदी को हुबहू दिखाया है। पत्थर दिल इंसान का भी कलेजा काँप जाये वो हक़ीक़त इस सीरिज़ में दिखायी है। के के मेनन ने इस सीरिज़ में किरदार निभाया नहीं बल्कि जीयक है। मुआवज़ा तो मिला आज भी मिल रहा है पीड़ितों को मगर उनके अपने जो चले गये उन्हें इंसाफ़ अब तक नहीं मिला है🥲🥲🙏🙏