इस मूवी में रामायण के माध्यम से यह बताया गया है कि रावण का रोल करने वाला लड़का प्रतिक गांधी एक लड़की से प्रेम करता है जो प्ले में माता सीता का रोल प्ले करती है परंतु रावण के रोल को प्ले करने के कारण वह लड़की प्रतीक को कुत्ते की तरह दुत्कार देती है और राम का रोल एक पॉलीटिशियंस ने इस फिल्म में प्ले किया है जिसे बहुत ही गलत बताया गया है प्रोमो के एंड में रावण बना लड़का प्रतिक पटकथा के अनुसार राम बने पॉलीटिशियन से कहता है कि आप गलत करते हैं तो भी आप सही कैसे हो सकते हैं तब वह कहता है कि -क्योंकि हम भगवान है
इस प्रकार इस प्रोमो से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि दशहरे के पावन पर्व पर जब बुराई को हराकर भगवान श्रीराम ने सत्यकी जीत संपूर्ण विश्व में प्रदर्शित की थी इस पर कुछ गलत लोग इस फिल्म के माध्यम से भगवान राम के चरित्र चित्रण पर दोषारोपण करने की कोशिश कर रहे हैं जो उनके लिए बहुत घातक सिद्ध होगी मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि इस मूवी को *बाय काट*करें
जय श्री राम जय श्री राम