रितिक व टाइगर को एक साथ डांस करते हुए देखना ही अपने आप मे अनोखा अनुभव है । एक्शन में टाइगर रितिक पर भारी है ही और एक्टिंग में रितिक के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करते हैं और बहुत sincere लगते भी है । रितिक जबरदस्त लगे हैं , एक्टिंग के पावर हाउस है ही । वाक़ई सोल्जर होने का अहसास दिलाते हैं । कहानी की आजकल उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन फ़िल्म आपको बांधे रखती है, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को लेकर । दोनों सुपरस्टार को आपस मे भिड़ते देखना भी रोमांचक है । यशराज वाली भव्यता है ही । गाने 2 है वो ठीक है । वाणी छोटे रोल में भी जमती है । दो सुपरस्टार की मौजूदगी कुल मिलाकर फ़िल्म को एक बार देखने योग्य बनाती है ।