October ! उफ् यह केवल एक फिल्म नहीं थी.....बिना गानों वाली यह फिल्म उस संगीत के समान है जो अब तक गूँज रहा है मेरे दिलोदिमाग़ में! ऐसी फिल्म लाखों में एक बनती है !यह भी सच है कि हर प्रकार के दर्शक के लिए यह फिल्म नहीं। पर अॉफबीट सिनेमा लवर के लिए इस बार April में ही October का मौसम आ गया है....
परिजात के फूलों का मौसम.....हरसिंगार......शिउली का मौसम......इसे बस महसूस करें.....एहसास करें! यह फिल्म देखने के लिए नहीं......महसूस करने के लिए बनी है!💮💮💮