उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में फिल्माई गई बॉलीवुड फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ आगामी 25 मई को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों को इस फिल्म में देहरादून के गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज के साथ ही मसूरी का जॉर्ज एवरेस्ट भी देखने को मिलेगा।
अभिनेता जॉन अब्राहम की यह फिल्म पोखरण में मई 1998 को हुए सिलसिलेवार पांच परमाणु परीक्षणों पर आधारित है। फिल्म शूटिंग के एक साल बाद रिलीज हो रही है। एक साल पहले जून माह में हुई शूटिंग में देहरादून के गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में जॉन के इंटरव्यू को दिखाया गया था। साथ ही मसूरी के एक घर की शूटिंग भी की गई है, जिसमें जॉन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इसके अलावा जॉर्ज एवरेस्ट में बैठकर किताब लिखने को भी शूट किया गया है। परमाणु नगरी पोखरण में 11 और 13 मई 1998 को हुए सिलसिलेवार पांच परमाणु परीक्षणों पर आधारित फिल्म अभिषेक शर्मा के निर्देशन पर बनी है। जॉन के अलावा फिल्म में डायना पेंटी और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उत्तराखंड के अलावा इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली और राजस्थान में हुई है। I love my india..