Total time waste इससे अच्छा मैं Tom & Jarry. देख लेता मैंने आज तक इससे फनी कॉमेडी zombie web series नहीं देखी माफ़ करना zombie पता नहीं चलता ये वाकई में ये zombies series है या किसी पागल आत्मा की series है
एक चीज़ जरूर देखने लायक है और वो है आर्मी के लिए डायरेक्टर कि नफरत जो बस यही दिखाने में लगते हैं कैसे आर्मी मासूम गांव वालों को नक्सली बताकर मार देते है और वो पैसों के लिए Ghoul के बाद ये दूसरी web series है जिसमें content के नाम पर बस आर्मी की क्रूरता दिखाई गई है
शायद डायरेक्टर न्यूज चैनल पर आर्मी के द्वारा चलाए जा रहा उन अभियानों को नहीं देखते जिसमें आर्मी उन भटके हुए शांतिदूतों को जो अपने हाथ में Ak 47 लोलीपॉप की तरह घुमते है अपने फंड से स्कूल अस्पताल शिक्षा आदि देते हैं।