हल्की-फुल्की पारिवारिक फिल्मों के शौकीन यह फिल्म ज़रूर देखें...
अभिनय फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष है। मुख्य कलाकारों से लेकर सहयोगी कास्ट ने कमाल का अभिनय किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस पीढ़ी के सबल अभिनेता हैं। ऑकवर्ड और फनी मोमेंट्स को वे अपनी भाव-भंगिमा और बॉडी लैंग्वेज से मजेदार बना ले जाते हैं। उनकी खूबी यह है कि परदे पर उनका अभिनय एफर्टलेस लगता है। वे किरदार के प्रवाह में बहते चले जाते हैं।
आथिया शेट्टी फिल्म का सरप्राइज पैकेज रही हैं। उन्होंने अपने लुक्स, बोली और अभिनय से किरदार को दर्शनीय बनाया है। सपॉर्टिंग कास्ट में विभा छिब्बर, करुणा पांडे, अवनी परिहार, अभिषेक रावत, विवेक मिश्रा, संजीव वत्स, ऊषा नागर, भूमिका दुबे जैसे सभी कलाकारों ने अपने-अपने चरित्रों से कहानी को बल दिया है।
हल्की-फुल्की पारिवारिक फिल्मों के शौकीन यह फिल्म देख सकते हैं।