स्ट्रीट 3डी' फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म एनआरआई सहज (वरुण धवन) की कहानी पर आधारित है. सहज इंडिया से काफी सारा पैसा लेकर लंदन लौटता है और डांस प्रैक्टिस के लिए जगह खरीदता है. सहज का बड़ा भाई (पुनीत) डांस बैटल के फाइनल राउंड में चोटिल हो जाता है और कॉम्पटीशन हार जाता है. जिसके बाद सहज का सपना होता है कि उस बैटल को जीते, लेकिन उसकी टीम कमजोर होती है
अगर आपको डांस अच्छा लगता है तो यह मूवी आपको रोमांचित कर देगी।
3d मैं यह मूवी बहुत ही शानदार तरीके से प्रदशित किया गया है।
मैं इसको 3 स्टार देता हूं।
धन्यबाद