इस टीवी शो में शुरुवात दिखाई गई युद्ध दिखाया गया और अंत भी दिखाया गया लेकिन अंत को इस तरह से प्रस्तुत किया गया कि कौरवों का वंश और समाज पूरी तरह से नष्ट हो चुका है।
जबकि ये गलत है क्योंकि इसके कई कारण हैं
1-- रण में नाबालिग लड़को को साथ नही ले जाया जाता है
2-- गर्भवती स्त्रियों के कोख में पल रहे भ्रूण या गोद मे खेलने वाले नवजात
3-- धृतराष्ट्र के 100 पुत्रों की मृत्यु हो जाना उस समुदाय की मृत्यु कैसे? सिर्फ इस कारण से कि उसको फॉलो करने वालों में से किसी भी व्यक्ति ने भविष्य में कभी राज्य नही किया।
4-- पाण्डवों और कौरवों का वास्तविक जाति अस्तित्व मात्र कौरव है,फिर मात्र कौरवों की मृत्यु से कौरव वंश और जाति सम्पूर्ण नष्ट कैसे हो सकती है
4-- जिन पांडवों की विजय हुयी वर्षों तक उन्होंने राज्य किया और उनके बाद उनकी संतानों ने भी राज्य किया तो फिर कँहा विलुप्त हो गये अचानक से पाण्डव के वंशज
5-- पूरे भारत मे पाण्डव शब्द से किसी भी जाति को सम्बोधित नही किया जाता जबकि कौरव जाति के लो आज भी देखने को मिलते है।