मणिकर्णिका फिल्म भारत के गौरवशाली अतीत की परिचायक है और भारतीय पीढ़ी को इस फिल्म को पूर्णता देखना चाहिए और अपने बच्चों को भी दिखाना चाहिए एक राष्ट्र के लिए क्या समर्पण होना चाहिए एक महिला अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए किस तरह लड़ती है यह सीखना चाहिए हम और हमारे समाज को यह फिल्म समर्पित भाव से देखनी चाहिए और जब हमारा समाज अक्सर और जिस्म जैसी फिल्में देखता है हमारा समाज नंगे पन की तरफ होता है हमें यह दोहरा मापदंड बंद करके देश के समान अतीत की फिल्म को देखना चाहिए सर आना चाहिए बहुत शानदार मूवी