एक भारतीय पौराणिक काव्य पर आधारित"महाभारत"सीरियल के निर्माता चोपड़ा बन्धुओं ने अध्ययन, चिन्तन,मनन और अनुभूति की कसौटी पर सत्य एवं धर्म को परखने की चेष्टा की है। भारतीय चिन्तन एवं आध्यात्मिक तत्त्वों का ऐसा विश्लेषण कम ही देखने को मिलता है। सिद्धांत और व्यवहार दोनों ही क्षेत्रों में चोपड़ा बन्धुओं एवं इस सीरियल के सभी कलाकारों की उपादेयता सर्वथा असंदिग्ध है। मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें।इति शुभम्।