वैसे में टीबी देखता नही, लेकिन काम से फुरसत मिलते ही मोबाइल में जिस एप को open करता हु वो है सोनी लाइव। और जो देखता हु वो है मैडम सर and अली बाबा।
पहले वाला अली बाबा मुझे बेहत पसंद था । उसकी एक्टिंग स्टाइल पे में घायल था उसका सलाम वाला स्टाइल मेने कॉपी की है।लेकिन अभिषेक निगम बी मुझे बोहोत पसंद है। जिसको में गायब मूड ओन से देखता अराहा हु । अफसोस की बात तो ये है के तुनिषा शर्मा अब नहीं रही । लेकिन आप लोगो से एक गुजारिश है कि उसकी जगह आप जिसे बी देंगे उसको हम सब लोगोंको पसंद आना चाहिए। वरना शो देखने का मजा ही नही रहेगा।
I Miss You Tunisha Sharma And Shezan Muhammad Khan