ये कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार की वो भयानक सच्चाई है, जिसको आज की कुछ निर्वीर्य हिन्दू संतानें मानने से भी अस्वीकार करती हैं। इतिहास से सबक ना लेने वाले जल्द ही इतिहास बन जाते हैं। कॉंग्रेस के इस षडयंत्रकारी इतिहास को जो समझ लेगा वो कभी भी कॉंग्रेस को वोट नहीं देगा।