खान साहब से उनके फैन की एक अपील है कि आपके सभी फैन को Tere Naam 2 & Wanted 2 का इंतज़ार है।
ये सच है कि फ़िल्म महेश बाबू की पोकिरी की रिमेक है।
फ़िल्म का कई बार रिमेक हो चुका है। एक फ़िल्म में विजय और असिन भी है।
मैंने पोकिरी का हिंदी वर्ज़न भी देखा है, लेकिन जो एक्शन सीन एक्टिंग और डायलॉग वांटेड फ़िल्म के है वो मज़ा पोकिरी मे नही है। ऐसा लगता है कि वांटेड ओरिजिनल और पोकिरी और बाकी सब रिमेक वर्ज़न है।