राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भारत को स्वतंत्रता दिलाने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।इस बात को कोई नकार नही सकता । साथ ही उन्होंने भारत मे बहुत सारी कुरीतियों को जन आन्दोलन के माध्यम से जागरूकता ला कर खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना उन्होंने देखा था । विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस बात की परिकल्पना की थी। पंचायतीराज व्यवस्था की बात की,कुल मिला कर भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाना चाहते थे बापू। उस समय महात्मा गांधी हर धर्म, वर्ण, समाज, व्यक्ति के सर्वमान्य नेता थे। महात्मा गांधी किसी एक पार्टी ,धर्म, समाज, या व्यक्ति के बपौती नही थे। जो आज लड़ाई छिड़ गई है कि महात्मा गांधी हमारा है ।आज बापू एक विचार धारा बन गए है जिन विचारों का पालन करना उस पर अमल करना हमारा धर्म बन गया है
मेरा सरकार से एक निवेदन है कि गांधी जी को टीवी चैनलों में डिबेट का हिस्सा न बनाये । क्योकि कुछ मूर्ख जो गांधी जी के व्यक्तित्व के सामने एक रत्ती भी नही है वो उनके पक्ष विपक्ष में बात करे अशोभनीय है और गांधी जी सर्वमान्य बापू थे, है,और रहेंगे
धन्यवाद