दिल बेचारा
Imdb पर इस मूवी को 9.5/10 रेटिंग मिली है और ज्यादातर fans इसे 10/10 रेटिंग दे रहे हैं।ज्यादातर critics ने भी इसे 8-10 की रेटिंग दी है।ऐसे में ,एक सवाल जो कि एक ईमानदार जवाब की उम्मीद में है।
अगर सुशांत आज ज़िंदा होते तो हम इस फ़िल्म को कितनी रेटिंग देते?क्या ये फ़िल्म सच मे 10/10 रेटिंग deserve करती है?
मेरी समझ से तो दिल बेचारा अपनी मूल फ़िल्म the fault in our stars से भी कमजोर है।हां,सुशांत को आखिरी बार पर्दे पर देखना बहुत ही मार्मिक अनुभव है और पूरी फिल्म में हम एक पल के लिए भी उनसे नजर नही हटा पाते पर honestly सुशांत ने इससे भी बेहतर परफॉमेंस Dhoni और सोनचिरैया में दी है।तो जहां तक मुझे लगता है ये 10/10 की रेटिंग सुशांत को दी गयी है फ़िल्म को नही।और अंत मे बस यही कहना है कि सुशांत एक उम्दा कलाकार और बेहतरीन इंसान थे and he deserves our respect not sympathy.