💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🌹🌹🌹जय झुलेलाल🌹🌹🌹
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
👉🏻मेरे सिन्धी समाज के प्यारे भाईयों, बहनों हम सब रोज T.V.पर "तारक महेता का उल्टा चश्मा'सीरियल देखते हैं. इस में गोकुल धाम सोसायटी में एक फ्लैट सिन्धी सदस्य"मीरचंदानी"का बताते हैं. हमारी मांग है इस फ्लेट में कोई सिन्धी परिवार रहने आए।और साथ में दूसरे त्यौहार की तरह हमारा"चेटीचंड'सिन्धी दिवस भी मनाते हुए दिखाया जाए ! तो भारत की संस्कृति में सोने पे सुहागा जैसा होगा. हमारे सिन्धी समाज ने भारत को आगे बढ़ाने में हर तरह का योगदान दिया है।देश के धंधे रोजगार, राजनीति, कारखाने, फिल्में,T.V.,पढाई, हर तरह का साथ देश को हमारे समाज ने दिया है।हम सभी किसी भी तरह का "आरक्षण"लिए बिना इस मुकाम पर पहुंचे है.मेरा आप सभी सिन्धी भाई, बहनों से यही नम्र विनंती है आप सभी इस मेसेज को अपने सिन्धी समाज के लिए इतना फैलाओ के "तारक महेता का उल्टा चश्मा " के डायरेक्टर, प्रोडयुसर तक हमारा यह पैगाम पहुंचे, और गोकुलधाम सोसाइटी में खाली पड़े हुए उस फ्लैट में किसी सिंधी परिवार को रहते हुए बताया जाय, और प्रोड्यूसर और डारेक्टर से एक विनती यह भी है हमारे आराध्य देव " झूलेलाल के महत्व पुर्ण त्यौहार " चेटी चन्द " के पर्व को मनाते हुए बताया जाय !
धन्यवाद🙏🏻💐🌹👏