आप की कहानी आगे बढ़ ही रही है जहां पर थी वही पर अटक कर रह गयी क्या आप की कहानी में कभी सच्चाई को जीत मिलती भी है या नहीं या हर बार झूठ को ही जीतने का मौका मिलता रहेगा अब हम लोगों का या धारावाहिक देखने का मन ही नहीं कर रहा शुरुआत में तो आपने काफी अच्छा दिखाया था परंतु अब हम लोग बोर हो रहे हैं अब हमें कुल्फी कुमार बाजे वाला देखने की कोई दिलचस्पी नहीं रहती