तुमाई शुभकामनाओं से जै मानो, हमाई तो आंखें डबडबा गईं, और हमने तुमाई जा शुभकामना भी स्वीकार कर लई........
सो भईया हमाए पूरे घरवालन और हमाई खुदई की तरफ से तुम्हें, तुमाई बीबी, बच्चे , बऊ, दद्दा, भैया, जीज्जी, सास, ससुर और सभई रिश्ते नातेदारन खों धनतेरस, छोटी दिवारी, बड़ी दिवारी, गोवर्घन और भैयादूज की ढेरों शुभकामनाएं........ हम ई चाहत हैं कि मानो तुम और तुमाओं खानदान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें, कभऊं तुम सब लोगन को कोनऊ विपदा न हो, धन जितनों ऊलीचो, चार गुना तेजी से लबलबाकर भर जाए...... और तुम ऐसई सदा खींसे निपोरत भऐ मिलो......
🙏🙏🙏सादर शुभ दीपावली 🙏🙏🙏