श्री मान आदित्यनाथ योगी जी महोदय
प्रार्थनापत्र वास्ते मजदूरी की धनराशि दिलायें जाने हेतु
श्री मान जी
निवेदन है कि प्रार्थी ग्राम भवानीपुर पोस्ट रीतौर थाना इकदिल जिला इटावा का मजदूर अत्यंत गरीब वयकती है पोस्ट रीतौर के प्रधान धनीराम ने प्रार्थी को खरजा़ं बिछाने हेतु 40.000 / रू का ठेका दिया था प्रार्थी ने अपनी लेवर मजदूरी को लगा कर खरजा़ं बिछाने काम पूरा किया जिसमें ग्राम प्रधान ने मात्र 7000/ रू अदा किया शेष 33000/ -रू मजदूरी का अदा नहीं कर रहे हैं मागने पर मा बहन की बुरी बुरी गालियाँ देते हैं और आइनदां पैसे मागने पर जान से मारने की धमकी देते हैं और बोलते है कि मैं प्रधान हूं तुम्हारी ज़िंदगी बर्बाद कर देंगे लेबर मजदूरी प्रार्थी से पैसे मागं रहे हैं प्रार्थी सहित मजदूरों ने 15/ दिन के अन्दर खरजा़ं बिछाकर कार्य भी समाप्त कर दिया ऐसी परेशानी में प्रार्थी का शेष पैसा 3000/ _रू 0 पोस्ट रीतौर प्रधान धनीराम से दिलायें जाने की कृपा करें जावे अति कृपा होगी
दिनांक 22/10/2021
प्रार्थी
सरमन लाल पुत्र मनीराम
निवासी भवानीपुर पोस्ट रीतौर
थाना इकदिल जिला इटावा
उत्तर प्रदेश