अदभुत। आज के पूंजीपति युग में जब भी अपने आप को राजनीतिक वादों से ठगा हुआ महसूस करे, इस movie को जरूर देखे।
नसों में ठंडी पड़ी रक्त में करंट पैदा कर देगा यह!
ये व्यक्ति भारत रत्न से भी बड़े पुरस्कार के हक़दार हैं,क्योकि भारत रत्न इनके जज्बे के सामने इतना छोटा है कि इसे इस महापुरुष को देने से इनके साथ न्याय नहीं होगा।