जवान मूवी बनाने वालों से मुझे बस एक ही बात पूछनी है कि इसमें नया क्या है वही पुरानी टिपिकल बॉलीवुड मसाला मूवी की स्टोरी को खिचड़ी बनाकर पेश कर दिया गया है:
1. हीरो की शक्ल का कोई जुड़वा होना या फिर उसकी शक्ल उसके बाप से मिलना
2. लॉकेट में फोटो का होना
3. हम मां को का का अपने मरने से पहले बच्चे को यह कसम दिलाना कि वह अपने पिता की मौत का बदला लेगा या फिर अपने पिता को सही साबित करेगा
4. बिना मतलब के कहीं पर भी गाना स्टार्ट हो जाना
5. साइंस और लॉजिक को ठेंगा दिखाते हुए एक्शन सिन्स।