शो बहुत शानदार है लेकिन आपके एंकर भारती और हर्ष कई बार अपनी सीमाएं क्रास करते रहे हैं। परम के न नहाने की आदत को बार बार , हर बार रिपीट करना उसका अपमान है। जो नहीं होना चाहिए था। किसी का अपमान करके वह अपनी दुकान चलाते रहे और आपका मैनेजमेंट तमाशा देखता रहा।