फिल्म का संदेश समयानुकूल है, और कलाकार भी काफी उम्दा है। तापसी पन्नू, ऋषि कपूर और आसुतोष राणा ने अपने अभिनय को बिल्कुल जीवंतता से पेश किया है। कुछ संवाद काफी प्रभावशाली है, कोर्टरूम के सारे दृश्य प्रभावी है। परंतु कुछ जगहों पर कहानी कमजोर पड़ी है। वैसे कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है।