ऐसा लगता है कुछ डरे हुए लोगों का अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण है जो अपनी ही बात कहते हैं। वामपंथियों ने देश का बहुत बड़ा नुक़सान किया है खासकर शिक्षा का। इन्होंने भारतीय शिक्षाव्यवस्ता को तहस-नहस कर दिया है पिछले पिछली सरकारों ने इन्हे यह सब करने दिया वरना इन्हे इसके लिए सुविधाएं दी गयीं। असल में इनका शत्रु वर्तमान सरकार और नरेन्द्र मोदी है।ये लोग सच्चाई से मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, जी हां नरेंद्र मोदी आज की सच्चाई है ये लोग उनके आभा मंडल में खो गये हैं। बहुत बड़ा विषय है।