जिस मुद्दे पर ये फिल्म बनी है यानी महिलाओं द्वारा थोड़े समय पर रनवे ठीक करना ..उसे इतना कम समय देना ,वो इस फिल्म का सबसे माइनस पॉइंट है ..मिलिट्री एक्शन पर बोहोत फिल्मे बनी है ,जिनमे स्पेशल इफेक्ट्स पर बोहोत ध्यान दिया गया ..इस फिल्म में वो सब रेपेटेड लगता है ..एक हीरोइन बेस्ड फिल्म में जबरदस्ती हीरो को बेस किया गया ,जिस वजह से ये फिल्म अपने असल मुद्दे से भटक गयी यही इस फिल्म का माइनस पॉइंट है