कुछ दिन पहले ही एक फ़िल्म सिनेमाघरों में लगी है ।हमने भी सुना तो की बहुत अछि फ़िल्म है तो सोचा देख आते है। फ़िल्म का नाम:- छिछोरे
नाम सुन कर ऐसा लगा जैसे कोई बदमाश मवाली किस्म की फ़िल्म होगी जैसे कुछ समय पहले आयी थी:- गुंडे।
सच कहु तो इस फ़िल्म का कोई ट्रेलर मेने नही देखा था। सिर्फ कुछ चुनिंदा व्यक्तियों से इसके बारे में सुना और सोचा के सब बता रहे है बहुत अच्छी फिल्म है तो हमे भी देख आनी चाहिए । तो हम भी चले आये फ़िल्म देखने ।
है तो उस फ़िल्म की शुरुआत बहुत ही रौचक तरीके से होती है कॉलेज की होस्टल लाइफ पर ।कुछ ही मिनटों में एक झटका से लगता है और हम किसी फैमिली के पास पहुच जाते है । उसके आगे क्या होता है ये हम आपको नही बताएंगे । ये तो आपको खुद ही फ़िल्म देख के पता करना होगा।
लेकिन हम कुछ बाते है जो आपके साथ साझा करना चाहते है उस फिल्म को देख कर वह यह है कि यह फ़िल्म किसी बहुत ही अच्छे विषय को ध्यान में रखकर बनाई गयी है । यह फ़िल्म आज के माहौल को दर्शाती है । इस फ़िल्म को माता -पिता ओर बच्चों सभी को देखनी चाहिए ये मेरी खुद की सोच है । यह फ़िल्म हमे बहुत अच्छा सबक भी देती है ।
अब इस में जितने बहु किरादार है सबने अपना अपना अभिनय बहुत खूबी के साथ निभाया है। एक तरह की फूल पैकेज फ़िल्म है यह जिसमे ड्रामा है ...रोमांच है...सस्पेन्स है....ओर सबसे अच्छा यह है की हम खुद को एक ही समय मे दो जगह पाते है कुछ देर में होस्टल लाइफ मनचलों की तरह ओर कुछ देर में एक सुलझे हुए माता.. पिता... दोस्त.. की तरह.. कही न कही हम उनमे अपनी झलक देखते है
तो दोस्तो में चाहूंगी कि आप यह फ़िल्म जरूर देखें।
I love this movie...Must watch