आर्या का जरूरत से ज़्यादा बोलना और समझना नकलीपन झलकता है। वह 4 साल की है। पर वह तो 8 साल का किरदार निभा रही है।
कम्मो, खत्री और सरोज जरूरत से ज़्यादा बोलते हैं।
मुँह पर कोई इतना नहीं बोलते , हाँ ,पीठपीछे जरुर बोलते हैं ।
बाकी सारे किरदार सुपर हैं।
सीरियल सुपरहिट है।