मूवी की कहानी बहुत ही अच्छी थी ।कास्ट भी बहुत अच्छा था एक अच्छी सोच थी ।हर किरदार ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है ।अगर कुछ कमी थी तो वो थी निर्देशन में साथ ही फ़िल्म को कितना ज्यादा सोलो कर दिया गया कि लोग उसे जुड़ नही पाये । डायलॉग भी बहुत ही बेहतरीन हो सकते थे पर किया नही गया इसमें काम । मूवी का सबसे बड़ा आकर्षण था माधुरी जी और सजय जी पर उन पर ज्यादा फोकस नही किया गया । जब कि लोगो को बेसब्री से इस जोड़ी को साथ देखने की चाहत थी ।पर पूरी मूवी सिर्फ आलिया के नाम ही कर दी गयी ।