21 साल के विशाल जेठवा ने अपनी पहली ही फिल्म से ध्यान अपनी ओर खींचा है. कुछ समय पहले आतंकवादी की भूमिका से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले जिम सार्ब की तरह ही विशाल ने भी बचपन की त्रासदी से जूझते एक विकृत इंसान का किरदार निभाया है. वे कूल अंदाज में अपने एक्सप्रेशन्स और हरकतों से अपने आपसे घृणा करने को मजबूर करते हैं. उनका नाम साल के बेहतरीन नेगेटिव किरदारों में भी शुमार किया जा सकता है.