Osho is a unique and mysterious person in this world and he openly discussed on the topic of sex and meditation in the whole world. Sex is an essential part of our life. You cannot know your soul without knowing about sex depth. Every one should read Osho's books to change his life. संभोग से समाधि की ओर।
Sex कोई बुरी चीज़ नहीं है केवल लोगों की मानसिकता ऐसी बनी हुई है।
मैं जहां तक समझता हूं कि जो समाज में Sex विरोधी हैं या इसे जो पाप समझते हैं दरअसल में खुद ही Sex के रोगी जान पड़ते हैं।
मानसिकता का कोई इलाज नहीं है।
प्रत्येक लोगों को अपनी जिंदगी को खुलकर जीनी चाहिए न कि किसी भी बंधन में होकर।
प्रकृति ने जो दिया है उसे वैसे ही स्वीकार करो जीवन जीना सरल बन जायेगा। 😊