मैंने इस सीरीज को पूरा देखा, नीचे इसके बारे मेरा विचार कुछ इस तरह है।
अभिनय:
अभिषेक बच्चन- अच्छे कलाकार होने के साथ अमिताभ पुत्र होने की वजह से उनका हमेशा से अमिताभ के साथ तुलना कर के देखना अभिषेक के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है। उन्होंने इस सीरीज में बहुत ही अच्छा अभिनय किया है और और अपने पात्र को ईमानदारी से जिया है। बहुत उम्मदा अभिनय। 5 🌟
अमित साध - फर्स्ट पार्ट के जैसे ही इस सीरीज में भी अमित का अभिनय एक नई ऊंचाई पे है। शरीर पे इन्होंने काफी मेहनत की है, एक अच्छे बॉडी बिल्ड उप के साथ एक सीरियस पुलिस वाले का रोल के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है। 5 🌟
कहानी-
इस सीरीज कि कहानी बॉलीवुड में आई पहली ऐसी कहीं कहनियो से मिलती जुलती है, जिसमें एक अजय देवगन अभिनीत दीवानगी भी है। कुल मिला के अगर आप सस्पेंस थ्रिलर देखना पसंद करते है तो ये कहानी आपको पसंद आने वाली है।
कहानी का सस्पेंस कहीं जल्दी खुल जाता है, उसके बाद भी ये कहानी आगे क्या होगा जानने के लिए आपको बांध के रखती है।
कहानी का अंत अगले पार्ट के इंतज़ार रहे ऐसी जगह पे ख़तम होता है। इस सीरीज में १२ एपिसोड है जो इसको जरूरत से ज्यादा बड़ी बनाता है, मेरे हिसाब से 8-9 एपिसोड इसको ख़तम करना चाहिए था।
पूर्ण रूप से ऐसे लोक डाउन में घर में रह कर पूरा मंरंजन लेने के लिए ये एक अच्छा विकल्प है।
सबसे बड़ी बात आप इस कहानी को पूरे परिवार के साथ देख सकते है, १-२ गलियों के प्रयोग को अगर छोड़ दिया जाए।
ओवर ऑल कहानी को मेरी तरफ से 3.5 🌟