आदरणीय महोदय जी ,
आप श्री के चैनल के माध्यम से हमें बहुत सारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है । बहुत सारे भाइयो एवं बहनों को आपके चैनल के माध्यम से संगीत सपनो को हकीकत में तबदिल करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
हमारे ग्रह जिला उदयपुर में इन अवसरों का काफी अभाव रहा है
इस कारण वश हम निराशा जनक महसूस करते हे
महोदय जी द वौइस् इंडिया किड्स में हम किस प्रकार भाग ले सकते हे । मार्गदर्शन देवे
ह्रदय की अंत गहराईयो से आप श्री महोदय का आभार ।
संगीत प्रेमी
लोकेश वागोरिया