अक्की सर के द्वारा जो हर एक नई सिनेमा चित्रण के द्वारा लोगो को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। यह एक अपनी पुरानी सभ्यता के अंधविश्वास लोगो के लिए आंखे खोलने से कम नही है ।तथा हमारे ग्रामीण समाज एवं पुरानी सभ्यता के लोग जो संस्कृति और संस्कार का चोला पहने है। और महिलाओं को आज भी उसी नजरिए से देखते है। जैसे पहले उन्हें देखा जाता था ।उन पर एक तीखा प्रहार है। फ़िल्म तो सब बनाते है परंतु वह सिर्फ पैसा कमाने के लिए बनाते है परंतु अक्की सर ओर आमिर सर जो भी फिल्मे बनाते है वह सब एक प्रेरणादायक होती है जिससे युवाओ को कुछ सीखने को मिलता है।