सूरज का सातवां घोडा धर्मवीर भारती जी की अद्भुत रचनाओं में से एक है , श्याम बेनेगल भारती जी के इस उपन्यास को परदे पर उतरने में शत प्रतिशत सफल रहे हैं। रजित कपूर, अमरीश पुरी , रघुबीर यादव , नीना गुप्ता का अभिनय अप्रितम रहा है। हर हिंदी साहित्य प्रेमी को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए ये जानने के लिए की उपन्यास को फिल्मों में कैसे परिवर्तित किया जा सकता है।