ये एक फ़िल्म है। मगर इस मे जो दर्द उस संगनी महिला को मिला या उस के परिवार के लोगो को मिला वो महसूस किया हमने । सच्चाई यही है बहुत तकलीफ़ होती है ये देख कर की सच को साबित करने के लिए बहुत मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। गरीब और बेसहारे लोगो के लिए भगवान ने किसी न किसी को बनाया है। जो समय पे उनको मिल जाते है मगर जो किसी का साथ नही पाते। उनकी रक्षा भगवान स्वयं करते है। फ़िल्म की पूरी टीम को दिल से धन्यवाद। बहुत बेहतरीन फ़िल्म 🙏🙏🙏🙏🙏